Add To collaction

लेखनी कहानी -02-Jan-2023

जिंदगी छोटी सी है कोशिश से डर जाना नही

वक्त रेत की तरह है बहती पानी की धारा कहीं
आती है नित नई परेशानियां जिंदगी में
उनसे कभी तुम घबरा कर भाग जाना नही
मानते हैं तकलीफ बहुत होती है तब
जब परेशानियों का दौर कही थमता नहीं 
करता है मन बेचैन ये वक्त पर हौंसला,
 तू छोड़ हार मान जाना नही
जिंदगी है दोस्त ऐसे ही चलती है
खुशी और गम परेशानी और सब्र संग 
चैन इस सफर में हमको अभी आना नही

   12
7 Comments

Gunjan Kamal

03-Jan-2023 09:40 AM

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Abhilasha deshpande

03-Jan-2023 05:41 AM

अप्रतिम

Reply

Sachin dev

02-Jan-2023 06:36 PM

Well done

Reply